स्मार्टफोन के बाद स्मार्ट जूते बेचेगी ङ्गद्बड्डशद्वद्ब
नई दिल्ली। शाओमी भारतीय बाजार में अब स्मार्ट शूज लांच करने जा रही है. शाओमी इंडिया के ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की गई है. जिसके साथ लिखा हुआ है, त्रह्वद्गह्यह्य 2द्धड्डह्लÓह्य ष्शद्वद्बठ्ठद्द प्तक्चस्नस्न. ऐसा नहीं है कि शाओमी केवल स्मार्टफोन बेचती है. चीनी बाजार में यह पिछले दो सालों से शूज बेच रही है. 2017 में कंपनी ने वहां मिजिया स्नीकर्स लांच किया. 2018 में मिजिया स्नीकर्स-2 को लांच किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि भारत में मिजिया स्नीकर्स-2 को लांच किया जा सकता है.

No comments