आधार हाउसिंग में 70 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी डीएचएफएल
मुंबई। कर्ज तले दबी कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) की मूल कंपनी वाधवान ग्लोबल कैपिटल (डब्ल्यूजीसी) आधार हाउसिंग फाइनेंस (एएचएफएल) में अपनी 70 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को सहमत हो गई है, जबकि डीएचएफएल भी कॉरपोरेट कर्ज में कटौती के उपायों के रूप में एएचएफएल में अपने नौ फीसदी से अधिक शेयर बेचेगी। डब्ल्यूजीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी ने सस्ते आवास वाली कंपनी आधार हाउसिंग के करीब 80 फीसदी शेयरों की बिक्री के लिए अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन के साथ एक निर्णायक करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

No comments