Breaking News

श्रीगंगानगर-सीकर ट्रेन के समय में बदलाव

श्रीगंगानगर। शीघ्र शुरू होने जा रही श्रीगंगानगर-सीकर-श्रीगंगानगर रात्रि-एक्सप्रेस रेल सेवा के श्रीगंगानगर से प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी श्रीगंगानगर से रात्रि 10 बजे रवाना हुआ करेगी तथा अगले दिन प्रात: 6 बजे सीकर पहुंचा करेगी।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा  ने बताया कि इस संबंध में यात्रियों ने मांग की थी कि श्रीगंगानगर से इस गाड़ी का प्रस्थान समय सायं 7.40 व्यावहारिक नहीं है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में भी श्रीगंगानगर से इस गाड़ी का प्रस्थान समय 7.40 बजे जारी किया गया था, तथा सीकर आगमन प्रात: 4 बजे था। अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। सीकर से इस गाड़ी का प्रस्थान समय रात्रि 11 बजे व श्रीगंगानगर आगमन प्रात: 7.30 बजे ही रहेगा।



No comments