Breaking News

पाक निशानेबाजों को शूटिंग वल्र्ड कप के लिए वीजा मिला

नई दिल्ली। पाकिस्तान के निशानेबाजों को नई दिल्ली में होने वाले वल्र्ड कप के लिए सोमवार को वीजा मिल गया। पाक खिलाडिय़ों को वीजा मिलने के बाद पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर टूर्नमेंट में उनकी भागीदारी को लेकर अनिश्चितता की स्थिति भी खत्म हो गई। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के इस टूर्नमेंट के जरिए तोक्यो ओलिंपिक 2020 के 16 कोटा स्थान तय होंगे। विल्र्ड कप गुरुवार से कर्णी सिंह रेंज पर खेला जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सचिव राजीव भाटिया ने बताया, 'उनके वीजा को मंजूरी मिल गई है। हमें भारतीय उच्चायोग और पाकिस्तानी निशानेबाजी महासंघ से इसकी सूचना मिली है। दोनों निशानेबाजों और मैनेजर के टिकट बुक हो गए हैं।Ó


No comments