भारत में व्यापार कर रही चीनी कंपनियों के समक्ष बाधाएं पैदा की जाएं: एसजेएम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि सरकार भारत में व्यापार कर रही चीनी कंपनियों के लिए बाधाएं उत्पन्न करे क्योंकि चीन मसूद अजहर को एक 'वैश्विक आतंकवादीÓ के रूप में नामित करने के भारत के प्रयासों में लगातार अवरोध उत्पन्न करता रहा है। गौरतलब है कि मसूद अजहर जैश-ए- मोहम्मद का संस्थापक है। इसी आतंकवादी संगठन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुये थे। नरेन्द्र मोदी को लिखे एक पत्र में एसजेएम के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने सोमवार को कहा कि पुलवामा में कायराना आतंकवादी हमले ने राष्ट्र की अंतरात्मा को झकझोर दिया है और इस समय किसी भी ऐसे राष्ट्र को आर्थिक लाभ लेने से रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए जो सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से इस प्रकार के आतंकवादियों का समर्थन करता है।
No comments