Breaking News

डिस्पोजल से भरे नाले, तो कैसे हो जल निकासी

- आदेश होंगे तो लगेगी निविदा
श्रीगंगानगर। शहर से गंदे पानी की निकासी जिन नालों से की जाती है, उन मुख्य नालों को डिस्पोजल क्रॉकरी डालकर भरा जा रहा है। ऐसे में जल निकासी की उम्मीद लगाना भी बेकार है। जवाहरनगर क्षेत्र की जल निकासी का जरिया मुख्य नाला इन्दिरा वाटिका से लेकर सूरतगढ़ रोड पर स्थित मोटर मार्केट तक कचरे से भरा हुआ है। नगर विकास न्यास क्षेत्र के इस नाले की सफाई की जिम्मेदारी नगरपरिषद पर है। परिषद की स्वास्थ्य शाखा की ओर से उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद नाला साफ करवाने के लिए निविदा प्रक्रिया अपनाई जाती है।
जब तक जिला प्रशासन से आदेश नहीं मिलें, नाले की सफाई का कार्य नहीं किया जाता। अमुमन बरसात के दिनों में ही नाले की सफाई होती है। पर अभी बरसात का सीजन आने में काफी समय पड़ा है। ऐसे में आगामी दिनों में मुख्य नाले की सफाई की उम्मीद नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्रप्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि मोटर मार्केट व सूरतगढ़ रोड के नाले की सफाई यूआईटी करवायेगी। यदि यूआईटी से यह काम नहीं होता तो जिला प्रशासन के आदेश पर नगरपरिषद यह कार्य ठेके पर देगी।


No comments