एक अप्रेेल से बदलेगा सरकारी स्कूलों का समय
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन किये जाने की घोषणा की है।
राजकीय विद्यालयों में एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक एकल पारी विद्यालयों का समय प्रात: 7:30 से दोपहर एक बजे तक किया गया है तथा इन विद्यालयों का एक अक्टूबर से 31 मार्च का समय प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में दो पारी में चलने वाले राजकीय विद्यालयों का समय एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे) का रखा गया है तथा इन विद्यालयों का समय एक अक्टूबर से 31 मार्च तक का समय प्रात: 7:30 से सायं 5:30 बजे तक (प्रत्येक पारी 5 घंटे) निर्धारित रखा गया है।
अब ऐसे रहेगा स्कूलों का समय
एकल पारी : 01 अप्रैल से 30 सितम्बर, 7-30 बजे से 1.00 बजे (5-30 घंटे), (35 मिनिट कम), 01 अक्टूबर से 31 मार्च, 10.00 से 4.00 बजे (6-00 घंटे), (5 मिनिट कम), दो पारी : 01 अप्रैल से 30 सितम्बर , 7.00 बजे से 6.00 बजे, (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे) , 01 अक्टूबर से 31 मार्च, 07.30 बजे से 5.30 बजे, (प्रत्येक पारी 5.00 घंटे)
राजकीय विद्यालयों में एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक एकल पारी विद्यालयों का समय प्रात: 7:30 से दोपहर एक बजे तक किया गया है तथा इन विद्यालयों का एक अक्टूबर से 31 मार्च का समय प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में दो पारी में चलने वाले राजकीय विद्यालयों का समय एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे) का रखा गया है तथा इन विद्यालयों का समय एक अक्टूबर से 31 मार्च तक का समय प्रात: 7:30 से सायं 5:30 बजे तक (प्रत्येक पारी 5 घंटे) निर्धारित रखा गया है।
अब ऐसे रहेगा स्कूलों का समय
एकल पारी : 01 अप्रैल से 30 सितम्बर, 7-30 बजे से 1.00 बजे (5-30 घंटे), (35 मिनिट कम), 01 अक्टूबर से 31 मार्च, 10.00 से 4.00 बजे (6-00 घंटे), (5 मिनिट कम), दो पारी : 01 अप्रैल से 30 सितम्बर , 7.00 बजे से 6.00 बजे, (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे) , 01 अक्टूबर से 31 मार्च, 07.30 बजे से 5.30 बजे, (प्रत्येक पारी 5.00 घंटे)

No comments