Breaking News

तरसेगा पाकिस्तान, श्रीगंगानगर की प्यास बुझाएगा सतलुज का पानी

- हुसैनीवाला हैड के सभी गेटों की मरम्मत का 90 फीसदी काम पूरा
श्रीगंगानगर। अब पाकिस्तान सतलुज नदी के पानी के लिए तरसेगा। पाकिस्तान जाने वाले पानी का प्रयोग पंजाब व राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की धरती की प्यास बुझाने के लिए होगा।
फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सरहद पर सतलुज नदी पर बने हुसैनीवाला हेड के सभी गेटों की मरम्मत का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है। हुसैनीवाला हैड पर पाकिस्तान की ओर सतलुज का प्रवाह रोके जाने से पाकिस्तान की लाखों हेक्टयर खेती योग्य जमीन व मछली उद्योग बुरी तरह से प्रभावित होगा।
सिंधु जल समझौते के साथ सतलुज नदी के पानी पर पूरा अधिकार भारत का है। ऐसे में अब तक हुसैनीवाला हेड से हजारों क्यूसिक पानी जो पाकिस्तान को उदारता स्वरूप रोजाना दे रहा था, उस पर अब अंकुश लगने जा रहा है।
हुसैनीवाला हेड के गेटों की मरम्मत के लिए नहरी विभाग को करोड़ों रुपये की राशि जारी की गई थी। इसके तहत नवंबर महीने से चल रहा गेटों की मरम्मत का काम अब पूरा होने वाला है। नहरी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हुसैनीवाला हेड से जो पानी अब तक पाकिस्तान जा रहा था, वह पानी गंग व ईस्टन कैनाल के माध्यम से पंजाब व राजस्थान के हिस्सों में छोड़ा जाएगा।
हरिके हेड के एक्सईएन हाकम सिंह का कहना है कि फिलहाल हरिके हेड में जो पानी है, वह पंजाब व राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में होने वाले निर्णय के तहत दोनों राज्यों को भेजा जा रहा है। इसके अलावा जो अतिरिक्त पानी बच रहा है, उसे हुसैनीवाला हेड की ओर भेजा रहा है।


No comments