Breaking News

चुनाव में दिव्यांग शिक्षकों की ड्यूटी लगाई, रोष

श्रीगंगानगर। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा वाइज मास्टर ट्रेनर में चार दिव्यांग शिक्षकों की ड्यूटी लगा देने के बाद शिक्षकों में भारी रोष है। इसके अलावा शिक्षकों का यह भी कहना है कि परीक्षाओं का समय है। ऐसे में चुनाव में अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा सकती थी। केवल शिक्षकों को ही क्यों लगाया गया? जिन चार दिव्यांग शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने इस समबंध में जिला प्रशासन को भी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया है। नियमानुसार चुनाव में दिव्यांग शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती, लेकिन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने नियमों को ताक पर रखते हुए इन शिक्षकों को ड्यूटी पर आने के निर्देश भी जारी कर दिए।
एमडी बीएड कॉलेज में 25 से 26 फरवरी तक इनका प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है। वर्तमान में शिक्षक संगठनों का कहना है कि एलडीसी या अन्य कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगाए जा सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को भी कोई परेशानी नहीं होगी।


No comments