Breaking News

किसान ऋण माफी शिविर में पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा

- किसानों को वितरित किए ऋण माफी चेक
केसरीसिंहपुर। राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए की गई ऋण माफी की घोषणा के बाद 7 से 9 फरवरी तक 33 जिलों में लगाई जा रहे ऋण माफी शिविर के तहत शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर तथा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष सहारण कस्बे के निकटवर्ती गांव 16-17एच घनजातियां के आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति में लगे शिविर में पहुंचे। किसानों को ऋण माफी के चेक वितरित किए गये। इससे पहले श्री डोटासरा नगरपालिका पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के स्थानीय नेता जवाहर लाल अग्रवाल व अशोक गर्ग के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को केसरीसिंहपुर उपतहसील से तहसील बनाने का ज्ञापन सौंपा। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष परमात्मा सिंह व कच्ची आढत एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश छोडा ने व्यापारियों की आढत बढ़ाने सहित अन्य व्यापारिक समस्याओं के हल के लिए ज्ञापन सौंपा।
ऋण माफी शिविर में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़, जिला कलेक्टर व बैंक प्रशासक शिव प्रसाद मदन नकाते, श्रीकरणपुर उपखंड अधिकारी श्रीमती रीना छिंपा, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष श्यामलाल शेखावटी, आजाद ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुखदेव सिंह बराड़, अंकुर मिगलानी आदि मौजूद थे।


No comments