Breaking News

आतंकवादियों, उनके सरपरस्तों को भारी कीमत चुकानी होगी

- पुलवामा कांड पर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे हमलों से वह भारत को अस्थिर नहीं कर पायेगा और आतंकी संगठन एवं उनके सरपरस्तों को इस अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, यह समझ रहा हूं। 'इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वह स्वाभाविक हैं। हमने सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी हुई है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है।Ó
मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वह बहुत बड़ी गलती कर गए हैं। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी।Ó
इस जघन्य आंतकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान से व्यापार में 'सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन)Ó का दर्जा वापस ले लिया है। इस कदम के बाद भारत पड़ोसी देश से आने वाली वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ा सकेगा। यह दर्जा पाकिस्तान को 1996 में दिया गया था लेकिन पाकिस्तान ने भारत को ऐसा दर्जा नहीं दिया था।
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान का प्रमुख तरजीही राष्ट्र यानी मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस ले लिया गया है।
झांसी पहुंचे पीएम मोदी
इस बीच, बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार झांसी पहुंचे। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। सीएम योगी ने पीएम का औपचारिक स्वागत किया। पहले पुलवामा हमले को लेकर चल रही बैठकों के दौर के कारण उनके दौरे पर संशय बरकरार था। इसी बीच कुछ समय पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंच से फूलमालाएं हटा दी गई है।
शहीद जवानों के परिवारों समेत पूरा देश में गुस्सा
 आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार का बुरा हाल है। शहीद हुए जवाब छुट्टी मनाकर लौट रहे थे। देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले 42 शहीद जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के सपूत हैं। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों में दो बिहार और तीन राजस्थान के लाल भी शामिल हैं।
हम सरकार और सुरक्षा बलों के साथ : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी और पूरा विपक्ष इस वक्त सरकार एवं अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है।
गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोडऩा और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है।Ó उन्होंने कहा, 'यह हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है। जिन लोगों ने यह भी किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वे इस देश को जरा सा भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इस तरह के हमले को भूलता नहीं है।Ó

No comments