Breaking News

281 किसानों का एक करोड़ रुपये ऋण माफ

- गणेशगढ़ मेें शिविर लगाकर सौंपे प्रमाण पत्र
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की ऋण माफी योजना के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत गणेशगढ़ क्षेत्र के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये गये। सहकारी समिति व जीकेएसबी के सौजन्य से लगाये गये शिविर में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते व एमडी दीपक कुक्कड़ ने करीब एक करोड़ रुपये ऋण माफी के प्रमाण पत्र 281 किसानों को सौंपे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की कृषक ऋण माफी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे किसान कर्जमुक्त होंगे। विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदा किया था, उसे सरकार ने आते ही सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरा किया है। सहकारी बैंकों से दो लाख तक के ऋण माफ किये जा रहे हैं। इसके लिए किसानों को प्रमाण पत्र मिल रहे हैं। अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिये किसानों के ऋण माफ करने की योजना पर भी काम चल रहा है। गौड़ ने कहा कि किसानों को पूरा सिंचाई पानी मिले, सब्सिडी जारी रहे, फसलों की पूरी कीमत मिले, ब्याज रहित ऋण मिले, इन सभी मांगों को लेकर वे विधानसभा में किसानों के लिए आवाज उठाते रहेंगेे। किसानों की समस्याओं से वे बखूबी परिचित हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए सदैव किसानों के बीच रहकर संघर्ष रहेंगे।


No comments