Breaking News

नौ दिनों के बाद समाप्त हुआ गुर्जर आन्दोलन

- किरोड़ी बैंसला ने की घोषणा
जयपुर। राजस्थान में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज के लोगों ने आज आंदोलन समाप्त कर दिया है। गुर्जर समाज के नेता किरोड़ी बैंसला ने आज इसकी घोषणा कर दी। गुर्जर नेताओं ने सरकार को जो मसौदा तैयार करने को कहा था उसके अनुसार सरकार ने मसौदा तैयार कर उनकी पांच शर्ते मान ली जिसके बाद बैंसला ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी।
इधर राज्य सरकार की और से मंत्री विश्वेंद्र सिंह और आईएएस अधिकारी नीरज के पवन मसौदे का पत्र लेकर पहुंचे जिस पर रेलवे ट्रैक पर बैठकर ही मसौदे पर साइन किए। इसके बाद बैंसला ने भी मसौदा पढ़ा और उस पर साइन किया। इसके पहले कर्नल बैंसला ने यह भी कहा की देश में दो दिन पूर्व जो बड़ी घटना हुई है उसके बाद उनके लिए देश पहले है बाद में गुर्जर समाज है। इधर कर्नल बैंसला ने मसौदे पर साइन करने के बाद समाज के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने देश के लोगों से माफी भी मांगी और कहा की इस आंदोलन के कारण जो लोगों को समस्याएं आई है उसके लिए माफी मांगता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की हमे पांच प्रतिशत आरक्षण मिल गया है।
आगे अगर कोई लीगल समस्यां आती है तो हमें सरकार की और से मदद की जाएगी। इसके बाद उन्होंने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही कहा प्रदेश में जहां भी जाम लगा है वहां जाम खोल दिया जाए।


No comments