एरिक्सन अब वोडाफोन-आइडिया के साथ करेगी कारोबार
नई दिल्ली। स्वीडिश कंपनी एरिक्सन ने बुधवार को कहा कि वह देश के आठ सर्किलों में वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क के ए 5जी-रेडी एलटीई उपकरणों की तैनाती करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीन सालों के लिए किए गए समझौते के तहत, एरिक्सन अपने 5जी-रेडी एरिक्सन सिस्टम पोर्टफोलियो से रेडियो एक्सेस और ट्रांसपोर्ट उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें ‘मिनी-लिंक 6000 माइक्रोवेव बैकहॉल सोल्यूशन’ भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि इस तैनाती से वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क उन्नत एलईटी क्षमताओं के साथ भविष्य में 5जी सेवाओं के लिए सक्षम बनेगा। बयान के मुताबिक, एरिक्सन इंडिया ने रेडियो एक्सेस और माइक्रोवेव नेटवर्क का समेकन और आधुनिकीकरण का काम शुरू भी कर दिया है। बयान में कहा गया कि कंपनी के वर्तमान 2जी और 3जी बेस के समेकन से एलटीई पर अधिकतम स्पेक्ट्रम को लाया जाएगा, जिससे नेटवर्क का उन्नयन होगा और एंड यूजर का अनुभव बेहतर होगा।

No comments