पाक कप्तान सरफराज को दिया था सट्टेबाजी का ऑफर, 10 साल के लिए कोच बैन
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (्रश्व) के रहने वाले वरिष्ठ कोच इरफान अंसारी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ढ्ढष्टष्ट) ने अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। आईसीसी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अंसारी के खिलाफ सबूतों को देखा जिसमें बताया गया था कि अंसारी ने यूएई में अक्टूबर-2017 में पाकिस्तान और श्री लंका के बीच खेली गई सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।’ सरफराज ने इसकी शिकायत तुरंत आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (्रष्ट) से की थी, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। उन्हें नियमों के मुताबिक तीन आरोपों में दोषी करार दिया गया है।

No comments