Breaking News

पुआ पुलिस व आबकारी ने दो वर्ष से आंखे मूंद रखी थी

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के वार्ड नम्बर 5 में पटाखा फैक्ट्री के सामने नाजायज शराब ठेका पिछले दो वर्ष से चल रहा था, लेकिन पुरानी आबादी पुलिस व आबकारी विभाग ने जानबूझ कर आंखें मूंद रखी थी। पुलिस संरक्षण में अवैध शराब ठेका चल रहा था। बीट कांस्टेबल सहित कई थाना प्रभारी बदले गये, लेकिन किसी ने इस नाजायज ठेेके को बंद करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
जानकारी के अनुसार सीओ सिटी रोशनलाल पटेल ने बुधवार शाम को पटाखा फैक्ट्री के सामने स्थित नाजायज शराब ठेका पर दबिश देकर सेल्समैन राजकुमार उर्फ राजू भाटी पुत्र बनवारीलाल ओड राजपूत को काबू कर लिया। इसके कब्जा से 14 पेटी देसी शराब व शराब बिक्री के 6 हजार 510 रुपए की नगदी बरामद की।
सीओ श्री पटेल ने बताया कि शराब तस्करी के अवैध ठिकाने को देखने से नहीं लगता कि यह ठेका अवैध था। पुलिस व आबकारी की आंखों में धूल झोंकने के लिए अवैध ठेके के बार देसी शराब ठेका लिखा हुआ था। मौके पर पकड़े गये राजकुमार से पूछताछ करके यह पता लगाने का प्रयास किया जायेगा कि अवैध ठेका कौन सा ठेकेदार चला रहा था।
अवैध शराब ठेका के मामले में पुरानी आबादी पुलिस की मिलीभगत के सवाल पर उन्होंने बताया कि यह ठेका लम्बे समय से चल रहा था। वह तो अभी शहर में नये आये हैं, पता कर रहे हैं। पुलिस की जानकारी में अवैध ठेका था या नहीं। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त एक व्यक्ति का नाजायज शराब ठेका बताया जाता है।


No comments