Breaking News

दिल्ली के चीफ सिलेक्टर के हमलावर का दावा, पहले अमित ने बैट से किया था वार

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए सीनियर चयन समिति के प्रमुख अमित भंडारी पर हमला करने वाले आरोपी अनुज डेढा को पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उसने दावा किया है कि मारपीट की शुरुआत पहले अमित भंडारी ने ही की थी। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अमित भंडारी ने उसके सिर पर बैट मारा है और पीसीआर कॉल भी उसकी तरफ से सबसे पहले की गई है। इस बाबत अमित भंडारी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या की कोशिश और एक राय होकर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया गया है।

No comments