925 रुपए की अंगूठी ने महिला को बनाया करोड़पति
नई दिल्ली। ब्रिटेन की एक महिला डेब्रा ने 30 साल पहले बूट सेल से 10 पाउंट यानी 925 रुपए में एक रिंग खरीदी, जिसे वो शीशे की रिंग मानकर पहनी रही। लेकिन यही रिंग उनके करोड़पति होने की वजह बनीं। दरअसल डेब्रा जिस अंगूठी को कांच की समझकर पहनती रही, वो अंगूठी हीरे की निकली। जिसकी कीमत 6.8 करोड़ रुपए आंकी गई। हुआ यू कि डेब्रा की मां से एक ठग ने चालाकी से पैसे हड़प लिए। इसके चलते उन्हें पैसों को सख्त जरूरत पड़ी। ऐसे में उन्होंने अपनी अंगूठी को बेचने का निर्णय लिया। डेब्रा को लगा कि इस अंगूठी को बेचकर शायद कुछ पैसे मिल जाएं और उनका इस मुसीबत की घड़ी में काम चल जाएगा। लेकिन ज्वैलर्स शॉप पहुंची, तो ज्वैलर्स ने कहा कि यह हीरा है। वो भी पूरे 26.27 कैरेट का। यह सुनकर डेब्रा की खुशी का ठिकाना न रहा।

No comments