Breaking News

रावतसर पालिका बैठक में 47 करोड़ का बजट पारित

श्रीगंगानगर। रावतसर नगरपालिका की बैठक आज पालिकाध्यक्ष नीलम सहारण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से 47 करोड़ का बजट पारित किया गया, जिससे शहर के विकास कार्य करवाये जायेंगे।
 बैठक में उपाध्यक्ष किशन शर्मा, पार्षद आनंद जोशी, भीम, राधादेवी, टिंकू गेदर, अधिशाषी अभियंता गुरदीप सिंह, पार्षद रामलाल, प्रमोद स्वामी सहित सभी पार्षद उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से सभी ने बजट पारित किया। इसके बाद पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया। पार्षदों ने कहा कि वार्डांे में साफ-सफाई को ठीक किया जाये। साथ ही वर्षा के मौसम से पहले ही नालियों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। ऐसे में सफाई कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश दिये जायें। आज विपक्ष भी एकजुट दिखा। सभी ने प्रमुखता से समस्याएं उठाईं।


No comments