कमेटियां डाल कर दुकानदार ने 16.50 लाख रुपए हड़पे
- विश्वास करके कमेटी पर कमेटी डालता रहा
श्रीगंगानगर। एक दुकानदार ने मोटे लाभ का लालच देकर अपने दोस्त से साढ़े 16 लाख रुपए हड़प कर लिए। ठगी का शिकार युवक लालच में आकर कमेटी पर कमेटी डालता रहा और रुपए गवां बैठा। अब पीडि़त ने कोतवाली पुलिस थाना में पति-पत्नी सहित तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार 202 ए सेतिया कॉलोनी निवासी मनीष चलाना पुत्र किशोर चलाना ने रिपोर्ट दी कि रेलवे माल गोदाम के सामने फोटो कॉपी की दुकान करने वाला नीरज रावल उर्फ पिन्टू रावल पुत्र मदनलाल, उसके भाई यश रावल व नीरज की पत्नी टीना रावल ने उसे बताया कि वह उसके पास कमेटी डाल लेगा, तो मोटा लाभ होगा। उसने आरोपियों पर विश्वास करके कमेटियां डाल ली। कुल 14 लाख 55 हजार 515 रुपए आरोपियों की तरफ निकले। मुनाफा जोड़ कर उसके 16 लाख 50 रुपए उसने आरोपियों से लेने हैं। वह आरोपियों के घर अपने रुपए मांगने गया, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया और कहाकि वह शहर छोड़ देंगे। उन्होंने दूसरी जगह पर प्रोपर्टी बना ली है। या वह आत्महत्या कर लेंगे और रुपया मांगने वाले का नाम लिख देंगे।
मनीष चलाना ने पुलिस को बताया कि आरोपियों की तरफ लोगों के करोड़ों रुपयों की देनदारियां हैं। वह शहर छोड़ कर भाग सकते हैं। मुकदमे की जांच एएसआई कृष्ण कुमार को सौंपी गई है। उसके पास लेनदेन की बातचीत की मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी है।
श्रीगंगानगर। एक दुकानदार ने मोटे लाभ का लालच देकर अपने दोस्त से साढ़े 16 लाख रुपए हड़प कर लिए। ठगी का शिकार युवक लालच में आकर कमेटी पर कमेटी डालता रहा और रुपए गवां बैठा। अब पीडि़त ने कोतवाली पुलिस थाना में पति-पत्नी सहित तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार 202 ए सेतिया कॉलोनी निवासी मनीष चलाना पुत्र किशोर चलाना ने रिपोर्ट दी कि रेलवे माल गोदाम के सामने फोटो कॉपी की दुकान करने वाला नीरज रावल उर्फ पिन्टू रावल पुत्र मदनलाल, उसके भाई यश रावल व नीरज की पत्नी टीना रावल ने उसे बताया कि वह उसके पास कमेटी डाल लेगा, तो मोटा लाभ होगा। उसने आरोपियों पर विश्वास करके कमेटियां डाल ली। कुल 14 लाख 55 हजार 515 रुपए आरोपियों की तरफ निकले। मुनाफा जोड़ कर उसके 16 लाख 50 रुपए उसने आरोपियों से लेने हैं। वह आरोपियों के घर अपने रुपए मांगने गया, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया और कहाकि वह शहर छोड़ देंगे। उन्होंने दूसरी जगह पर प्रोपर्टी बना ली है। या वह आत्महत्या कर लेंगे और रुपया मांगने वाले का नाम लिख देंगे।
मनीष चलाना ने पुलिस को बताया कि आरोपियों की तरफ लोगों के करोड़ों रुपयों की देनदारियां हैं। वह शहर छोड़ कर भाग सकते हैं। मुकदमे की जांच एएसआई कृष्ण कुमार को सौंपी गई है। उसके पास लेनदेन की बातचीत की मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी है।

No comments