स्पाइसजेट 31 मार्च से 12 नई घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी
नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह 31 मार्च, 2019 से 12 नयी सीधी घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी। एअरलाइन ने एक बयान में कहा, स्पाइसजेट भोपाल-सूरत-भोपाल, गोरखपुर-मुंबई-गोरखपुर और जयपुर-धर्मशाला-जयपुर सेक्टर पर रोजाना सीधी उड़ान लाने वाली पहली भारतीय विमान कंपनी है। एअरलाइन ने मंगलवार को यह भी घोषणा की कि वह दिल्ली-भोपाल मार्ग के साथ ही भोपाल-दिल्ली मार्ग पर दो नयी उड़ानें शुरू करेगी। साथ ही वह 31 मार्च से भोपाल से मुंबई के बीच भी रोजाना एक नयी उड़ान शुरू करेगी।

No comments