Breaking News

डेढ़ महीने में बॉन्ड बेचकर 2 अरब डॉलर जुटाएंगी भारतीय कंपनियां

मुंबई। आईआरएफसी और एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियां और निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक, जुबिलेंट फार्मा और रिन्यू पावर अगले चार से छह हफ्तों में डॉलर बॉन्ड बेचकर 2 अरब डॉलर की रकम जुटाने की तैयारी कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार से अभी डॉलर में फंड जुटाना सस्ता पड़ रहा है क्योंकि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर अपना रुख नरम कर लिया है। खबर है कि इसके लिए आईआरएफसी, जुबिलेंट फार्मा, रिन्यू पावर और इंडसइंड बैंक ने इनवेस्टमेंट बैंकर अप्वाइंट कर दिए हैं। दो सूत्रों ने बताया कि एनटीपीसी ने भी इसके लिए बैंकरों से आवेदन मंगाया है।

No comments