राज्य मेंं 273 सहायक वाणिज्य कर अधिकारियों के तबादले
- श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कई एसीटीओ इधर से उधर
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 273 सहायक वाणिज्य कर अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस आदेश से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के विभिन्न अधिकारियों का भी तबादला हो गया है।
आदेश अनुसार एसीटीओ कृष्ण कुमार का तबादला सहायक वाणिज्य कर अधिकारी (सवाकअ) वार्ड प्रथम वृत्त ए श्रीगंगानगर से प्रति करावंचन शाखा श्रीगंगानगर में कर दिया गया है। राजू गोदारा को सवाकअ वार्ड प्रथम वृत बी श्रीगंगानगर से सवाकअ चतुर्थ वृत बी श्रीगंगानगर मेंं पदस्थापित किया गया है। अश्विनी कुमार को वार्ड सैकंड वृत बी श्रीगंगानगर से वार्ड सैकंड पदमपुर में, अनुराधा चौधरी को वार्ड तृतीय बी श्रीगंगानगर से वार्ड सैकंड ए श्रीगंगानगर, भीम सिंह को वार्ड सैकंड बी हनुमानगढ़ से वार्ड सैकंड मुख्यालय जयपुर और भारतभूषण कटारिया को वार्ड सैकंड बी हनुमानगढ़ से वार्ड थर्ड ए श्रीगंगानगर में लगाया गया है।
इसी प्रकार सहायक वाणिज्य कर अधिकारी वर्षा को वार्ड चतुर्थ बी हनुमानगढ़ से वार्ड सैकंड बी हनुमानगढ़, नीतू सैन को वार्ड सैकंड पदमपुर से वार्ड प्रथम रायसिंहनगर और ललित पारीक को वार्ड प्रथम प्रति करावंचन श्रीगंगानगर से वार्ड प्रथम बी श्रीगंगानगर, विश्वनाथ कौशिक वार्ड चतुर्थ किशनगढ़ से वार्ड प्रथम बी हनुमानगढ़, रविज्योत कौर को श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड प्रथम ए श्रीगंगानगर, महिपाल सिंह चारण को बीकानेर संभाग से वार्ड प्रथम ए हनुमानगढ़, अल्पा सहारण को श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड सैकंड ए श्रीगंगानगर, शशिकांत सोनी को श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड सैकंड ए हनुमानगढ़ तथा सनीप्रताप त्रिपाठी श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड तृतीय प्रति करावंचन श्रीगंगानगर मेंं पदस्थापित किया गया है।
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 273 सहायक वाणिज्य कर अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस आदेश से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के विभिन्न अधिकारियों का भी तबादला हो गया है।
आदेश अनुसार एसीटीओ कृष्ण कुमार का तबादला सहायक वाणिज्य कर अधिकारी (सवाकअ) वार्ड प्रथम वृत्त ए श्रीगंगानगर से प्रति करावंचन शाखा श्रीगंगानगर में कर दिया गया है। राजू गोदारा को सवाकअ वार्ड प्रथम वृत बी श्रीगंगानगर से सवाकअ चतुर्थ वृत बी श्रीगंगानगर मेंं पदस्थापित किया गया है। अश्विनी कुमार को वार्ड सैकंड वृत बी श्रीगंगानगर से वार्ड सैकंड पदमपुर में, अनुराधा चौधरी को वार्ड तृतीय बी श्रीगंगानगर से वार्ड सैकंड ए श्रीगंगानगर, भीम सिंह को वार्ड सैकंड बी हनुमानगढ़ से वार्ड सैकंड मुख्यालय जयपुर और भारतभूषण कटारिया को वार्ड सैकंड बी हनुमानगढ़ से वार्ड थर्ड ए श्रीगंगानगर में लगाया गया है।
इसी प्रकार सहायक वाणिज्य कर अधिकारी वर्षा को वार्ड चतुर्थ बी हनुमानगढ़ से वार्ड सैकंड बी हनुमानगढ़, नीतू सैन को वार्ड सैकंड पदमपुर से वार्ड प्रथम रायसिंहनगर और ललित पारीक को वार्ड प्रथम प्रति करावंचन श्रीगंगानगर से वार्ड प्रथम बी श्रीगंगानगर, विश्वनाथ कौशिक वार्ड चतुर्थ किशनगढ़ से वार्ड प्रथम बी हनुमानगढ़, रविज्योत कौर को श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड प्रथम ए श्रीगंगानगर, महिपाल सिंह चारण को बीकानेर संभाग से वार्ड प्रथम ए हनुमानगढ़, अल्पा सहारण को श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड सैकंड ए श्रीगंगानगर, शशिकांत सोनी को श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड सैकंड ए हनुमानगढ़ तथा सनीप्रताप त्रिपाठी श्रीगंगानगर संभाग से वार्ड तृतीय प्रति करावंचन श्रीगंगानगर मेंं पदस्थापित किया गया है।

No comments