Breaking News

रेंज में 25 एसआई के तबादले

- सूची में लालगढ़, गजसिंहपुर,रामसिंहपुर एसएचओ भी शामिल
श्रीगंगानगर। बीकानेर रेंज में 25 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। रेंज के चारों जिलों बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू व श्रीगंगानगर से एसआई को इधर-उधर लगाया गया है। इस सूची में लालगढ़, गजङ्क्षसहपुर व रामसिंहपुर पुलिस थाना प्रभारी भी शामिल हैं।
आईजी बीएल मीना ने एक आदेश जारी करके श्रीगंगानगर से एसआई हरीश चौधरी व देवीलाल को बीकानेर, शालू बिश्रोई को हनुमानगढ़, महावीर स्वामी व गोविन्दराम को चूरू भेजा है। हनुमानगढ़ से एसआई भूप सिंह को श्रीगंगानगर, कश्यप सिंह को चूरू से श्रीगंगानगर, परमेश्वर सुथार को बीकानेर से श्रीगंगानगर, राजाराम को गंगानगर से हनुमानगढ़, चुरू से सुखराम चोटिया व गोपाल ङ्क्षसह को श्रीगंगानगर लगाया गया है। बीकानेर से मोटाराम को श्रीगंगानगर व श्रीगंगानगर से कृष्ण कुमार व तेजवंत सिंह को चूरू भेजा है। इन सभी के साथ कुल 25 उपनिरीक्षकों को स्थानान्तरित किया गया है।
तबादला सूची में शामिल एसआई तेजवंत सिंह लालगढ़, एसआई गोविन्दराम रामसिंहपुर व राजाराम गजसिंहपुर पुलिस थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त हैं।


No comments