Breaking News

एसआरएल डायग्नोस्टिक पर 2500 रुपए में स्वाइन फ्लू की जांच

श्रीगंगानगर। सुखाडिय़ा शॉपिंग सैंटर, खुराना होटल के नजदीक स्थित एसआरएल डायग्नोस्टिक्स में अब 6700 रुपए वाली स्वाइन फ्लू की जांच मात्र 2500 रुपये में कर दी गई है।
एसआरएल लैब संचालक शिवप्रकाश छपोला ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति एसआरएल लैब पर स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट दो दिन में प्राप्त कर सकता है। एसआरएल लैब एनएबीएल अप्रूव्ड लैब है।

No comments