गंगानगर विधायक 25 फरवरी को करेंगे एमपीएल-6 का उद्घाटन
पहले मैच में भिड़ेंगी रिद्धि-सिद्धि लॉयन्स और सीजीआर टाइगर्स
श्रीगंगानगर। धानमंडी व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता मंडी प्रीमियर लीग के छठे संस्करण (एमपीएल-6) का उद्घाटन 25 फरवरी, सोमवार को रंगारंग तरीके से होगा। श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार गौड़ सुबह 9 बजे एमपीएल-6 का उद्घाटन करेंगे।
दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन और कच्चा आढतिया संघ की गुरुवार दोपहर हुई बैठक में एमपीएल-6 की तैयारियों पर चर्चा की गईं।
एमपीएल-6 चेयरमैन विनीत जिन्दल, टे्रडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल और कच्चा आढतिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 9 बजे विधायक राजकुमार गौड़ एमपीएल-6 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद साढ़े 9 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रिद्धि-सिद्धि लॉयन्स और सीजीआर टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।
दोपहर डेढ़ बजे दूसरा मैच डुडेजा फाइटर्स और श्याम स्ट्राइकर्स के बीच होगा। को-चेयरमैन संजय खेमका और दीपक डूंगाबूंगा ने बताया कि प्रति दिन दो मैच होंगे।
पहला मैच सुबह साढे 9 होगा, जिसका रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे रखा गया है। दूसरा मैच दोपहर डेढ़ बजे होगा।
इसके लिए 1 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी। इस अवसर पर टीम मालिक मुकेश शाह, अमन चौधरी, दिनेश गुप्ता, धर्मवीर डुडेजा, श्याम अग्रवाल, भीम सिंगल, पीयूष मुंडेवाला, राजेश पोकरणा और सुनील गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।
श्रीगंगानगर। धानमंडी व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता मंडी प्रीमियर लीग के छठे संस्करण (एमपीएल-6) का उद्घाटन 25 फरवरी, सोमवार को रंगारंग तरीके से होगा। श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार गौड़ सुबह 9 बजे एमपीएल-6 का उद्घाटन करेंगे।
दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन और कच्चा आढतिया संघ की गुरुवार दोपहर हुई बैठक में एमपीएल-6 की तैयारियों पर चर्चा की गईं।
एमपीएल-6 चेयरमैन विनीत जिन्दल, टे्रडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल और कच्चा आढतिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 9 बजे विधायक राजकुमार गौड़ एमपीएल-6 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद साढ़े 9 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रिद्धि-सिद्धि लॉयन्स और सीजीआर टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।
दोपहर डेढ़ बजे दूसरा मैच डुडेजा फाइटर्स और श्याम स्ट्राइकर्स के बीच होगा। को-चेयरमैन संजय खेमका और दीपक डूंगाबूंगा ने बताया कि प्रति दिन दो मैच होंगे।
पहला मैच सुबह साढे 9 होगा, जिसका रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे रखा गया है। दूसरा मैच दोपहर डेढ़ बजे होगा।
इसके लिए 1 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी। इस अवसर पर टीम मालिक मुकेश शाह, अमन चौधरी, दिनेश गुप्ता, धर्मवीर डुडेजा, श्याम अग्रवाल, भीम सिंगल, पीयूष मुंडेवाला, राजेश पोकरणा और सुनील गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments