Breaking News

एक दशक बाद मास्टर्स की राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा इंदौर में 12 फरवरी से

इदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा इंडियन वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा 26वीं राट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा 12 फरवरी से स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित की जाएगी। स्पर्धा में विभिन्न राज्यों के 40 आयु वर्ग से 80 आयु वर्ग के करीब 1,000 पुरुष तथा महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी तथा महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि इसके पहले यह राष्ट्रीय स्पर्धा 2009 में इंदौर में आयोजित की गई थी। स्पर्धा में पुरुष वर्ग में 40, 50, 60, 65, 70 तथा 75 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों तथा महिला वर्ग में 40, 50, 60 तथा 65 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के टीम, व्यक्तिगत, युगल तथा मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे। 80 आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में सिर्फ व्यक्तिगत एवं युगल मुकाबले आयोजित होंगे। हर वर्ग में एक राज्य की 2 टीमों को प्रवेश दिया गया है। स्पर्धा में महाराष्ट्र का 210 खिलाडिय़ों का दल सबसे बड़ा होगा जबकि मेजबान मध्यप्रदेश के 102 खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे।


No comments