जब 'कैमरामैनÓ रोहित शर्मा को मिला बड़ा ब्रेक
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर 'चहल टीवीÓ का अपना ताजातरीन एपिसोड लेकर हाजिर हुए। इस विडियो को ड्ढष्ष्द्ब.ह्ल1 की वेबसाइट पर बुधवार को जारी किया गया है, जिसमें चहल जिम सेशन के बाद भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं। इस विडियो की सबसे खास बात यह रही कि इसके लिए भारतीय टीम के उपकप्तान और बचे हुए दो वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे रोहित शर्मा को कैमरामैन बनना पड़ा। जिम सेशन के बाद चहल, शुभमान गिल, खलील अहमद, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा मस्ती करते नजर आए।
No comments