सेंट पीटर्सबर्ग टूर्नामेंट: कंधे में दर्द के कारण शारापोवा बाहर
सेंट पीटर्सबर्ग। मारिया शारापोवा दाएं कंधे की समस्या के कारण सेंट पीटर्सबर्ग टूर्नमेंट से हट गई हैं। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। वर्ष 2017 में 15 महीने का डोपिंग प्रतिबंध समाप्त होने के बाद से 31 साल की शारापोवा शीर्ष फिटनेस हासिल करने में नाकाम रही हैं। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा ने इस टूर्नमेंट में पदार्पण करते हुए पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की दारिया गेवरिलोवा को हराया था लेकिन इसके बाद उनके कंधे में चोट लग गई। शारापोवा के हटने से तीसरी वरीय दारिया कसात्किना के अंतिम 8 में जगह बनाने का रास्ता साफ हो गया है। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।
No comments