Breaking News

पुराने खाले की सफाई करो, नए की जरूरत नहीं : वार्डवासी

श्रीगंगानगर। शहर के वार्ड नं. 3 में पुराने खाले की सफाई न करने और नया खाला बनाने के विरोध में आज अनेक वार्डवासी जिला कलेक्टर से मिले और उन्हें अवगत करवाया कि पुराने खाले की सफाई कर दी जाती है तो नए की जरूरत ही नहीं है। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड नं. 3 में पुराने खाले की सफाई कर उसे चालू नहीं किया जा रहा, जबकि वार्ड नं. 2 में नए खाले का निर्माण कर वार्ड नं. 3 के गड्ढे में गंदे पानी की निकासी करना चाहते हैं। लोगों ने कहा कि पुराने खाले व खड्डे की सफाई को जाए तो और खाले की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।

No comments