Breaking News

विधायक को नरेगा की समस्याओं से अवगत करवाया

दौलतपुरा। मनरेगा में फैली अवस्थाओं के बारे में सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया गया है। समस्याओं के समाधान की मांग की राजस्थान मनरेगा मेट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मंगल नायक की अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने सादुलशहर पहुंचकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नरेगा में नए मेटो की भर्ती पर रोक लगाई जाए। पूर्व में काम कर रहे मेटो को नियमितीकरण किया जाए। साथ ही मेटो को अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए। मनरेगा मजदूरों को साल में डेढ़ सौ दिन मजदूरी दी जाए रुके हुए भुगतान का जल्द ही वितरण किया जाए। कई गांव में बंद पड़ी नरेगा को शुरू किया जाए मेटों के साथ हो रहे राजनीतिकरण को बंद किया जाए। इस मौके पर विनोद बुडानिया, मंगेज तरड़, काशीराम भाटिया, बबलू मेघवाल, कालूराम, नंदराम, शरद पवार सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments