नशे पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही करने के आदेश
- जहां पीएचसी नहीं, वहां मेडिकल है तो लिस्ट बनाओ
श्रीगंगानगर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गोपालराम बिरदा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पीएचसी नहीं हैं और वहां मेडिकल संचालित हो रहा है, ऐसे मेडिकल स्टोरों की लिस्ट बनाकर दी जाए ताकि उन पर प्रभावी कार्यवाही हो सके।
श्री बिरदा ने कहा कि जिले में नशे पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जाए। कोई भी व्यक्ति कहीं मेडिकल स्टोर पर नशा बेचता है तो उस पर निगरानी रखी जाए और उसका लाइसेंस निलम्बित किया जाए। एडीएम सिटी आज मौसमी सम्बंधी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक ले रहे थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि नहरों के पटरों पर जो पेड़ खड़े हैं और नहर को नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे पेड़ों को ही काटें, अनावश्यक रूप से पेड़ों की कटाई न हो। इसके अलावा बिरवाना के वाटर वक्र्स का विद्युत बिल भरने के निर्देश दिए गए अन्यथा विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही, सड़क बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना नगरपरिषद की अनुमति के सड़क का निर्माण न करें। इसके अलावा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जागरूकता जारी रखें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गोपालराम बिरदा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पीएचसी नहीं हैं और वहां मेडिकल संचालित हो रहा है, ऐसे मेडिकल स्टोरों की लिस्ट बनाकर दी जाए ताकि उन पर प्रभावी कार्यवाही हो सके।
श्री बिरदा ने कहा कि जिले में नशे पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जाए। कोई भी व्यक्ति कहीं मेडिकल स्टोर पर नशा बेचता है तो उस पर निगरानी रखी जाए और उसका लाइसेंस निलम्बित किया जाए। एडीएम सिटी आज मौसमी सम्बंधी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक ले रहे थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि नहरों के पटरों पर जो पेड़ खड़े हैं और नहर को नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे पेड़ों को ही काटें, अनावश्यक रूप से पेड़ों की कटाई न हो। इसके अलावा बिरवाना के वाटर वक्र्स का विद्युत बिल भरने के निर्देश दिए गए अन्यथा विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही, सड़क बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना नगरपरिषद की अनुमति के सड़क का निर्माण न करें। इसके अलावा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जागरूकता जारी रखें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments