Breaking News

स्वाइन फ्लू को लेकर आमजन को जानकारी दी जाए : कलेक्टर

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री नकाते ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये है कि स्वाईन फल्यू से बचाव के तरीके व सर्तकता की जानकारी आमजन को दी जाये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि किसी नागरिक को सर्दी जुकाम होने पर खांसी एवं छींक लेते समय अपने मुहं पर रूमाल रखें तथा घर के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी तक घर-घर टीमें जाकर सर्वे का कार्य कर रही है तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। डॉ. बंसल ने बताया कि सर्दी झुखाम में शरीर का तापमान बढ़ जाने, गले में दर्द तथा नाक में लगातार पानी आने पर नजदीक के चिकित्सक को अवश्य दिखाना चाहिए। 5 वर्ष की कम आयु के बज्चे, 65 वर्ष की उम्र से बडे नागरिकों, गंभीर बिमारियों से पीडि़त रोगियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग को लगातार काढा पिलाने के निर्देश दिये। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि लगातार 5 दिन तक काढा पी लेने से नागरिक को काफी राहत मिलती है तथा विभिन्न रोगों से सुरक्षित महसूस करेगें।

No comments