Breaking News

राज्य विधानसभा में नए जिले बनाने की मांग से इधर के लोगों में भी जागी उम्मीद

- सूरतगढ़ और अनूपगढ़ के लोग लंबे अरसे से कर रहे हैं जिले की मांग
श्रीगंगानगर। राज्य विधानसभा में नए जिले बनाने का मुद्दा उठने के बाद श्रीगंगानगर जिले के उन क्षेत्रों के लोगों में भी फिर से उम्मीद जागी है, जो लंबे अरसे से अपने क्षेत्रों को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। सूरतगढ़ और अनूपगढ़ से लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है। विधानसभा के पहले सत्र में विधायकों के दबाव बनाने की कोशिशों के बाद ऐसी उम्मीद है कि अशोक गहलोत सरकार जल्द ही नए जिलों की घोषणा कर सकती है।
नए जिले बनाने की मांग के पीछे श्रीगंगानगर जिले का क्षेत्रफल लंबा-चौड़ा होना है। अनूपगढ़ तथा सूरतगढ़ के लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय से दूरी के कारण हमारे इलाके के दूरदराज के गांव अलग-थलग पड़े हुए हैं। प्रशासन और आम लोगों के बीच दूरी के कारण अपेक्षाओं के अनुसार काम नहीं हो पाते हैं।
लोगों का तर्क है कि अगर अनूपगढ़ और सूरतगढ़ को जिला बना दिया जाए तो आम लोगों और प्रशासन के बीच सामंजस्य बढ़ेगा। प्रशासन ज्यादा बेहतर काम कर सकेगा। छोटे जिले होने से हर इलाके की जरूरतों पर प्रशासन की नजर रहेगी।
गौरतलब है कि सूरतगढ़ और अनूपगढ़ को जिला बनाने का मुद्दा न केवल प्रशासनिक स्तर पर उठता आ रहा है बल्कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया है।  
अनूपगढ़ तथा सूरतगढ़ समेत 49 स्थानों पर जिला बनाने की मांग उठती रही है। भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार में भी इन जगहों से जिला बनाने की मांग उठी थी। हालांकि नए जिलों के गठन के लिए परमेशचंद की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट तैयार होने के बाद भी मांगों पर सरकार फैसला नहीं ले पाई है।
लोग क्यों कर रहे हैं सूरतगढ़ व अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग
श्रीगंगानगर जिले का क्षेत्रफल बड़ा है इसालिए यहां नए जिले बनाने की मांग लगातार उठ रही है। लोगों का कहना है कि सूरतगढ़, अनूपगढ़ को नया जिला मुख्यालय बनाने से लोगों की जिला मुख्यालय तक जाने की दूरी कम होगी, लोगों के जिला स्तर पर होने वाले काम जल्द होंगे। नए जिले बनने से सरकारी नौकरियों में अवसर भी बढ़ेंगे और लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ भी ज्यादा मिल सकेंगे। 
बीजेपी विधायक ने प्रश्नकाल में उठाई मांग
प्रदेश में नए जिलों के गठन की मांग हर सरकार में उठती रही है लिहाजा 15वीं विधानसभा के पहले दिन के प्रश्न काल में नए जिलों के गठन के बारे में विधायकों ने सरकार से सीधे सदन में सवाल जवाब किए. फुलेरा से बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत नें सांभर को जिला बनाने की मांग सरकार के सामने रखी और कहा कि साल 2008 और 2013 में कांग्रेस के मेनिफेस्टों में जिले बनाने की बात कही थी.
कुमावत ने सरकार से सवाल किया की जिले बनाने के मामले में जो रिपोर्ट सरकार को मिली है उसे मानेंगे या नहीं? सांभर जिला बनने की पात्रता रखता है या नहीं!

No comments