Breaking News

वरिष्ठ नागरिकों की समाज सेवा युवाओं के लिए प्रेरणादायी : कलक्टर

- सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति का वार्षिक स्नेहमिलन कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा समाज हित में  की जा रही सेवाएं युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं। शनिवार को सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति के वार्षिक स्नेहमिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने सम्बोधन में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने यह बात कही।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिकों से अपने अनुभव का सकारात्मक सदुपयोग असहाय, पिछड़े और अशिक्षित के लिए करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत कृषि अधिकारी मदनलाल जोशी ने की। मंच संचालन सचिव मनीराम सेतिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान समिति की और से जिला कलक्टर का अभिनन्दन किया गया। इसके अलावा 70-75 साल के वरिष्ठ नागरिकों का भी अभिनन्दन हुआ। हाल ही में सेवानिवृत हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को समिति की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस दौरान डॉ. अरविन्द वर्मा ने मधुमेह चेतना शिविर लगाकर वरिष्ठ जनों को मधुमेह के प्रति जागरुक किया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुर्सीदौड़ व तम्बोला का आयोजन भी हुआ।

No comments