जान पर खेल कर बचाई नहर में डूबे कार चालक की जान
घड़साना। पुरानी मंडी में अनूपगढ़ शाखा में बीती रात कार सहित नहर में चालक की एक जाबांज सिपाही ने जान बचा ली। उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े नौ बजे समेजा कोठी निवासी रामकुमार कार में सवार होकर रावला की तरफ से अपने गांव जा रहा था। पुरानी मंडी घड़साना में अनूपगढ़ शाखा पुल पर सामने से ट्रक की तेज लाइटों के कारण रामकुमार ने अपनी कार को कट मारा, तो वह नहर में जा गिरा। नहर पर खड़े कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए पुलिस चौकी में सूचना दी, तो सिपाही राकेश कुमार मौके पर रवाना हो गये। उस वक्त तक कार पुल से 500 मीटर दूर जा चुकी थी, लेकिन कार नहर में दिखाई दे रही थी। सिपाही राकेश ने लोहे की रॉड लेकर नहर में छलांग लगा दी और कार का शीशा तोड़ कर चालक रामकुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने चालक रामकुमार को पुलिस चौकी में पहुंचाया और कड़ाके की ठण्ड में उसके भीगे कपड़े बदलवा कर उसकी जान बचाई। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि वह झोला छाप दवाई देने वाला है। वह खाजूवाला तहसील के गांव में अपने ताऊ के पोते की शादी में शामिल होकर अपने गांव समेजा कोठी लौट रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। कार सवार रामकुमार ने जाबांज सिपाही राकेश कुमार का आभार जताया है।
पुलिस ने बताया कि कार चालक रामकुमार ने शराबी पी रखी थी और कुछ कारण यह रहा है कि सामने से ट्रक की तेज लाइटें उसकी आंखों में पड़ गई और वह नहर को देख नहीं सका। ऐसे में हादसा हो गया, लेकिन उसकी जान बचा ली गई। देर रात होती तो हादसे के बारे में जानकारी नहीं मिलती और चालक की जान नहीं बचाई जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े नौ बजे समेजा कोठी निवासी रामकुमार कार में सवार होकर रावला की तरफ से अपने गांव जा रहा था। पुरानी मंडी घड़साना में अनूपगढ़ शाखा पुल पर सामने से ट्रक की तेज लाइटों के कारण रामकुमार ने अपनी कार को कट मारा, तो वह नहर में जा गिरा। नहर पर खड़े कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए पुलिस चौकी में सूचना दी, तो सिपाही राकेश कुमार मौके पर रवाना हो गये। उस वक्त तक कार पुल से 500 मीटर दूर जा चुकी थी, लेकिन कार नहर में दिखाई दे रही थी। सिपाही राकेश ने लोहे की रॉड लेकर नहर में छलांग लगा दी और कार का शीशा तोड़ कर चालक रामकुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने चालक रामकुमार को पुलिस चौकी में पहुंचाया और कड़ाके की ठण्ड में उसके भीगे कपड़े बदलवा कर उसकी जान बचाई। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि वह झोला छाप दवाई देने वाला है। वह खाजूवाला तहसील के गांव में अपने ताऊ के पोते की शादी में शामिल होकर अपने गांव समेजा कोठी लौट रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। कार सवार रामकुमार ने जाबांज सिपाही राकेश कुमार का आभार जताया है।
पुलिस ने बताया कि कार चालक रामकुमार ने शराबी पी रखी थी और कुछ कारण यह रहा है कि सामने से ट्रक की तेज लाइटें उसकी आंखों में पड़ गई और वह नहर को देख नहीं सका। ऐसे में हादसा हो गया, लेकिन उसकी जान बचा ली गई। देर रात होती तो हादसे के बारे में जानकारी नहीं मिलती और चालक की जान नहीं बचाई जा सकती थी।
No comments