Breaking News

बीकानेर में पेट्रोल पम्प पर लूट

- कार में पैट्रोल डलवाने के बाद दिया वारदात को अंजाम
बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित पैट्रोल पम्प पर बीती रात सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल तान कर नगदी लूट ली गई। कार में सवार अज्ञात पांच युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना नेशनल हाइवे संख्या 62 पर लक्ष्मी पैट्रोल पम्प पर बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है।
पुलिस के अनुसार पम्प के सेल्समैन रीपन राजपूत ने रिपोर्ट दी कि रात करीब साढ़े आठ बजे हरियाणा नम्बर की आल्टो कार में सवार पांच युवक पम्प पर आये। चालक ने उसे 700 रुपए का पैट्रोल डालने के लिए बोला। उसने कार में पैट्रोल डालने के बाद रुपए मांगे, तो कार में सवार युवकों ने उस पर पिस्तौल तान ली और उसकी पेंट की जेब से 12 हजार 435 रुपए की नगदी लूट ली।
कार सवार युवकों ने नगदी लूटने के बाद बीकानेर की तरफ कार को दौड़ा लिया। पुलिस ने रीपन राजपूत की रिपोर्ट पर पांच अज्ञात युवकों पर  नगदी लूटने व पैट्रोल के रुपए नहीं देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया। आल्टो कार के नम्बर हरियाणा के थे। ऐसे में लुटेरों के हरियाणा के होने का अनुमान लगाया गया है। लूट की वारदात पैट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके आधार पर लुटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कार में पांच युवकों के सवार होने की पुष्टि हो गई है। लुटेरों ने सवा मिनट में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये।

No comments