जब तापसी को देख उनसे नजऱें नही हटा पाए विक्की कौशल
हर साल की तरह इस बार भी 27 जनवरी (रविवार) की रात मुंबई में उमंग अवॉर्ड शो 2019 का आयोजन किया गया। इस उमंग अवॉर्ड शो में तमाम सितारों ने शिरकत की। इस दौरान शो में तापसी पन्नू औऱ विक्की कौशल भी मौजूद रहे। इस अवॉर्ड शो में खास बात ये देखने को मिली कि जैसे ही विक्की कौशल की नजऱें तापसी पन्नू पर पड़ी तो उनकी आंखे थमी की थमी रह गई। विक्की कौशल तापसी को देख उनसे अपनी नजऱे नही हटा पाए। वह काफी देर तक तापसी को देखते रहे। देखते ही देखते उन्होंने तापसी को हग कर लिया। उनकी इस पल को कैमरे ने कैद कर लिया। आप भी देखें ये तापसी और विकी की ये तस्वीरें- जानकारी के लिए बता दें कि विकी कौशल और तापसी हाल ही में फिल्म मनमर्जियां में एक साथ नजऱ आए थे।
No comments