Breaking News

परिजनों व मौहल्लेवासियों ने किया थाना प्रभारी का घेराव

- युवक की संदिग्ध मौत का मामला
रायसिंहनगर (एसबीटी)। पिछले दिनों रेलवे ट्रेक पर पलम्बर सतपाल मेघवाल की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों व मौहल्लेवासियों ने आज पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह को घेराव करके जांच सही नहीं करने का आरोप लगाया। पलम्बर की लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सतपाल मेघवाल के मामले में इसे आत्महत्या का मामला पाए जाने का खुलासा करने के बाद आज सुबह मृतक की मां, बहन, पत्नी, तीन वर्षीय बेटी, रिश्तेदारों व मौहल्ले के लोगों ने पुलिस थाना प्रभारी का घेराव करते हुए पुलिस पर जांच सही नहीं करने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहाकि पुलिस ने जिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई है, उसमें सतपाल नहीं था। पुलिस ने शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी नहीं खंगाला।
पुलिस ने नाटकीय ढंग़ से सतपाल की हत्या के मामले को आत्महत्या का मामला बता दिया। घटना की रात सतपाल के साथ पंकज, इन्द्र धाणक व मक्कू थे। इन युवकों के बयानों के आधार पर पुलिस ने सुसाइड का मामला मान लिया। इनके बयानों की तस्दीक पुलिस ने क्यों नहीं की। रेलवे ट्रेक पर मिले सतपाल के सिर में एक ही चोट का निशान था और लाश ट्रेक के बीचों बीच पड़ी थी। अगर सतपाल  की मौत रेलगाड़ी से टकराने पर होती, तो शरीर पर एक ही चोट कैसे आई। परिजनों द्वारा घेराव करने पर पुलिस की नींद टूटी और पुलिस ने इस प्रकरण की दुबारा से जांच करने के लिए तीन दिन का समय मांगा है। इस पर परिजनों ने घेराव समाप्त कर दिया।

No comments