सादुलशहर के लोगों को दिल्ली तक मिल सकती है सीधी रेल सेवा
- प्रस्ताव मंजूर हुआ तो 100 रुपये कम होगा किराया
तिलक ब्रिज सादुलशहर ट्रेन के श्रीगंगानगर तक विस्तार के चल रहे हैं प्रयास
श्रीगंगानगर। इलाके की जनता को कम किराये में दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सौगात जल्द ही मिलने की संभावना है। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से ओवरनाईट पेसेंजर रेल सेवा होगी। इस गाड़ी में 100 रुपये से कम किराए में दिल्ली के लिये सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसे रेलवे बोर्ड से मंजूर करवाने के लिए प्रयास जारी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद को इस संबंध में विगत अगस्त माह में प्रस्ताव तैयार करके दिया था। जिसके बाद सांसद रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरिश पिल्लई से मिले थे। प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव के अंतर्गत उतर रेलवे से अतिरिक्त रैक की मांग के साथ इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की गई थी। उतर पश्चिम रेलवे व उतर रेलवे की सहमति के बाद इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की प्रक्रिया पर काम शुरू हुआ। रेलवे बोर्ड द्वारा इस गाड़ी को मंजूर किये जाने की पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही है। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के बाद सादुलशहर मण्डी की जनता को पहली बार दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी, वही इस क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल पाएगी।
तिलक ब्रिज सादुलशहर ट्रेन के श्रीगंगानगर तक विस्तार के चल रहे हैं प्रयास
श्रीगंगानगर। इलाके की जनता को कम किराये में दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सौगात जल्द ही मिलने की संभावना है। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से ओवरनाईट पेसेंजर रेल सेवा होगी। इस गाड़ी में 100 रुपये से कम किराए में दिल्ली के लिये सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसे रेलवे बोर्ड से मंजूर करवाने के लिए प्रयास जारी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद को इस संबंध में विगत अगस्त माह में प्रस्ताव तैयार करके दिया था। जिसके बाद सांसद रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरिश पिल्लई से मिले थे। प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव के अंतर्गत उतर रेलवे से अतिरिक्त रैक की मांग के साथ इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की गई थी। उतर पश्चिम रेलवे व उतर रेलवे की सहमति के बाद इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की प्रक्रिया पर काम शुरू हुआ। रेलवे बोर्ड द्वारा इस गाड़ी को मंजूर किये जाने की पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही है। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के बाद सादुलशहर मण्डी की जनता को पहली बार दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी, वही इस क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल पाएगी।
No comments