Breaking News

जिला पुलिस को अपने सुझाव व शिकायत दें वेबपार्टल पर

- एएसपी की आमजन से अपील
श्रीगंगानगर। पुलिस सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिला पुलिस के वेबपार्टल पर आमजन अपने सुझाव स शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस पार्टल को पुलिस मुख्यालय जयपुर व एसपी श्रीगंगानगर ही देख सकते हैं। एएसपी सुरेन्द्र राठौड़ ने आमजन से वेबपार्टल पर ऑनलाइन सुझाव व शिकायत दर्ज करने की अपील की है।
श्री राठौड़ ने पे्रस नोट जारी करके बताया कि पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशन में जिला पुलिस मित्र के रूप में कार्य कर रही है। समस्त कार्यालय व पुलिस थाने आमजन की सहायता व सेवा के लिए है। पुलिस का सदैव यह प्रयास रहता है कि समाज में कानून व सरकार का शासन लागू हो। इसे और अच्छा व प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस आमजन के बेहतर सुझावों की अपेक्षा करता है। सुझाव, शिकायत, सूचना के आधार पर पुलिस और अच्छा प्रशासन व सुविधा देने का प्रयास करेगी।
श्री राठौड़ ने बताया कि पुलिस थानों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के आधार पर उन्हें रेटिंग प्रदान करने के लिए जिला पुलिस के वेबपार्टल पर स्थाई रूप से व्यवस्था की गई है। इस पर दिए गये सुझाव व शिकायत, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। इस वेबपार्टल को केवल पुलिस मुख्यालय व एसपी द्वारा ही देखा जाता है। जिले के लोग अपने सुझाव व शिकायत ह्यह्म्द्बद्दड्डठ्ठद्दड्डठ्ठड्डद्दड्डह्म्श्चशद्यद्बष्द्ग.ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर दर्ज करवा सकते हैं।

No comments