फिरोजपुर में इंडो-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी तस्करों में फायरिंग
फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में इंडो-पाक बॉर्डर पर देर रात बीएसएफ के जवानों ओर पाकिस्तानी तस्करों में फायरिंग हुई। जिसके बाद पाकिस्तानी स्मगलर करीब 15 करोड़ कीमत की 2 किलो 920 ग्राम हेरोइन के 6 पैकेट छोड़ पाकिस्तान की तरफ भाग गए. जानकारी के मुताबिक देर रात बीएसएफ की चौकी गाट्टी हयात पर जवानों ने कुछ हलचल होते हुए देखी तो जवानों ने ललकारा. जिसके बाद पाकिस्तानी तस्करों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. दोनों ओर से फायरिंग होने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर हेरोइन को छोड़कर भाग गए. हालांकि तस्करों को पकडऩे के लिए बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है.
No comments