107 साल की महिला ने किया मतदान
जींद। उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोगों में इस चुनाव के लिए उत्साह देखने लायक है. बड़ों से लेकर बूढ़ों तक मतदान के लिए आना जारी है. जींद के मतदान केंद्र नंबर 114 में वोट डालने के लिए 107 साल की सरीफन पहुंची और मत के अधिकार का इस्तेमाल किया. इस महिला को देख सभी लोग हैरान भी हुए और उनके इस जज्बे को सलाम भी करने लगे. बता दें कि जींद विधानसभा में 1.70 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें तकरीबन 46 हजार के करीब ओबीसी और 38 हजार अनूसूचित जाति के वोटर्स हैं.

No comments