प्रोपर्टी टैक्स के लिए हो रहा सर्वे
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नगरीय विकास कर (प्रोपर्टी टैक्स) के लिए नगरपरिषद की ओर से सर्वे करवाया जा रहा है। जिला कलक्टर के आदेश पर तीन सर्वे टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम को हर हफ्ते 50 प्रोपर्टियों का सर्वे करने के निर्देश दिये गये हैं। सर्वे में नई सम्पत्तियों, विशेषकर व्यवसायिक, संस्थानिक, औद्योगिक को नगरीय कर के दायरे में लाने के लिए कहा गया है। नगरपरिषद की टीमों ने सम्पत्तियों का सर्वे करते हुए बीते सप्ताह का लक्ष्य पूरा कर रिपोर्ट आयुक्त को सौंप दी है।
No comments