Breaking News

मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य जागरुकता लाना : नकाते

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा है कि मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन में जागरुकता लाना तथा चुनाव प्रक्रिया को समझाना है। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत चुनाव के दौरान सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ किये जाते हैं।
जिला कलक्टर शुक्रवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित नवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र नहीं होता तो शायद हम लोग यहां इक_े नहीं होते।
उन्होंने कहा कि दुनिया में शासन करने के बहुत से तरीके हंै लेकिन लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था सबसे बेहतरीन व्यवस्था है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित नागरिकों व छात्राओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलवाई।
पूर्व प्रधानाचार्य मदनलाल सोनी ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

No comments