प्रबंध निदेशक ने किए सोलह अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले
- वरिष्ठ प्रबंधक से लेकर बैंकिंग सहायक तक हंै शामिल
श्रीगंगानगर। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने एक साथ सोलह अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। ताबदले किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों में वरिष्ठ प्रबंधक से लेकर बैंकिंग सहायक तक शामिल हंै। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नवनियोजित कार्यालय में उपस्थिति देने के लिए आदेशित किया गया है।
प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक की श्रीबिजयनगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक कुन्दन स्वामी को अनूपगढ़ और गजसिंहपुर में कार्यरत पंकज गुप्ता को रायसिंहनगर में लगाया गया है। इसी तरह श्रीकरणपुर में कार्यरत सहायक अधिशाषी अधिकारी महेंद्र स्वामी को अनूपगढ़, अनूपगढ़ से उमाराम सहारण को रावला और श्रीबिजयनगर से भगवानदास भूतना को जैतसर लगाया है। रायसिंहनगर शाखा में कार्यरत गणेश पासवान को श्रीबिजयनगर, केसरीसिंहपुर से राजविमल कैरों को बींझबायला, जगराम मीणा को जैतसर से रिडमलसर, हरीश भोल्यान को रिडमलसर और पूर्ण खन्ना को गोल बाजार से सायंकालीन शाखा में भेजा गया है। इनके अलावा 6 बैंकिंग सहायकों को भी बदला गया है। आदेश के अनुसार केसरीसिंहपुर शाखा से महेश गुप्ता को गजसिंहपुर, राजेंद्र मीणा को राजियासर से सूरतगढ़, प्रवीणकुमार को सूरतगढ़ से राजियासर, ऋषिराज डूडी को बींझबायला से केसरीसिंहपुर, महेश खन्ना को सायंकालीन से गोल बाजार और सुश्री कोमल राजवंशी को सायंकालीन शाखा से प्रधान कार्यालय के परिचालन अनुभाग में लगाया गया है।
श्रीगंगानगर। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने एक साथ सोलह अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। ताबदले किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों में वरिष्ठ प्रबंधक से लेकर बैंकिंग सहायक तक शामिल हंै। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नवनियोजित कार्यालय में उपस्थिति देने के लिए आदेशित किया गया है।
प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक की श्रीबिजयनगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक कुन्दन स्वामी को अनूपगढ़ और गजसिंहपुर में कार्यरत पंकज गुप्ता को रायसिंहनगर में लगाया गया है। इसी तरह श्रीकरणपुर में कार्यरत सहायक अधिशाषी अधिकारी महेंद्र स्वामी को अनूपगढ़, अनूपगढ़ से उमाराम सहारण को रावला और श्रीबिजयनगर से भगवानदास भूतना को जैतसर लगाया है। रायसिंहनगर शाखा में कार्यरत गणेश पासवान को श्रीबिजयनगर, केसरीसिंहपुर से राजविमल कैरों को बींझबायला, जगराम मीणा को जैतसर से रिडमलसर, हरीश भोल्यान को रिडमलसर और पूर्ण खन्ना को गोल बाजार से सायंकालीन शाखा में भेजा गया है। इनके अलावा 6 बैंकिंग सहायकों को भी बदला गया है। आदेश के अनुसार केसरीसिंहपुर शाखा से महेश गुप्ता को गजसिंहपुर, राजेंद्र मीणा को राजियासर से सूरतगढ़, प्रवीणकुमार को सूरतगढ़ से राजियासर, ऋषिराज डूडी को बींझबायला से केसरीसिंहपुर, महेश खन्ना को सायंकालीन से गोल बाजार और सुश्री कोमल राजवंशी को सायंकालीन शाखा से प्रधान कार्यालय के परिचालन अनुभाग में लगाया गया है।
No comments