Breaking News

अजेंडा बनाकर आलोचना करने वालों को जवाब दूंगा: शास्त्री

मेलबर्न। भारत क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें लगता है कि राष्ट्रीय टीम की आलोचना किसी अजेंडे के तहत की जा रही है तो वह इसका सीधे जवाब देंगे। 'द डेली टेलिग्राफ, से बात करते हुए शास्त्री ने विराट कोहली की प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता हैं, वह 'विवियन रिचड्र्स के करीब, आते हैं आलोचनाओं के बारे में उन्होंने हालांकि किसी का सीधे जिक्र नहीं किया कि वह किसे 'निहित स्वार्थों से प्रेरित, समझते हैं। इस अखबार के लिये इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन उनका साक्षात्कार ले रहे थे। शास्त्री ने कहा, 'आप इसकी उम्मीद करते हो। मैं उन व्यक्तियों में से एक हूं जो मानते हैं कि अगर ये रचनात्मक हैं तो ठीक है। लेकिन अगर मुझे लगता है कि ये किसी अजेंडे को लेकर की जा रही हैं तो मैं सीधे इसका जवाब दूंगा। मैं सच कह रहा हूं। मुझे परवाह नहीं कि वो कोई महान व्यक्ति है या कोई सामान्य व्यक्ति। अगर मुझे लगता है कि मुझे इसका जवाब देना है तो मैं ऐसा करूंगा।,

No comments