टीम इंडिया को नहीं मिली इनामी राशि, गावसकर ने उठाए सवाल
मेलबर्न। पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने वनडे सीरीज जीतने पर भारतीय टीम को कोई कैश प्राइज नहीं देने पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा है। गावसकर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो रेवेन्यू कमाया उसमें खिलाड़ी भी हिस्से के हकदार थे। भारत ने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती। युजवेंद्र चहल मैन-ऑफ-द-मैच रहे और महेंद्र सिंह धोनी को मैन-ऑफ-द-सीरीज चुना गया। इन दोनों खिलाडिय़ों को 500 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 35 हजार भारतीय रुपये का पुरस्कार दिया गया। खिलाडिय़ों ने अपनी पुरस्कार राशि चैरिटी में दान कर दी।

No comments