पिस्तौल की नोक पर बाइक सवार को लूटा
- तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़ (एसबीटी)। तलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में घोड़ा पुलिया के निकट अज्ञात दो युवकों ने बाइक सवार युवक से मारपीट करके नगदी व कागजात लूट लिए। घटना के तीन दिन बाद पीडि़त पुलिस थाना में पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार गांव ख्यालीवाला ढाणी सूरेवाला निवासी कुलवंत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र बलवंत सिंह ने रिपोर्ट दी कि 22 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। इंदिरा गांधी नहर के निकट घोड़ा पुलिया के निकट अज्ञात दो युवकों ने उसे रोक लिया। उसे पिस्तोल व धारदार हथियार दिखा कर उसकी जेब से बीस हजार रुपए की नगदी, बाइक की आरसी व आधार कार्ड छीन लिया और फरार हो गये। अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना 22 जनवरी की रात की है, लेकिन पीडि़त गुरूवार शाम को पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचा है। अज्ञात युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
हनुमानगढ़ (एसबीटी)। तलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में घोड़ा पुलिया के निकट अज्ञात दो युवकों ने बाइक सवार युवक से मारपीट करके नगदी व कागजात लूट लिए। घटना के तीन दिन बाद पीडि़त पुलिस थाना में पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार गांव ख्यालीवाला ढाणी सूरेवाला निवासी कुलवंत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र बलवंत सिंह ने रिपोर्ट दी कि 22 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। इंदिरा गांधी नहर के निकट घोड़ा पुलिया के निकट अज्ञात दो युवकों ने उसे रोक लिया। उसे पिस्तोल व धारदार हथियार दिखा कर उसकी जेब से बीस हजार रुपए की नगदी, बाइक की आरसी व आधार कार्ड छीन लिया और फरार हो गये। अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना 22 जनवरी की रात की है, लेकिन पीडि़त गुरूवार शाम को पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचा है। अज्ञात युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments