डेढ़ क्ंिव.डोडा पोस्त पकड़ी, दो गिरफ्तार
चूरू। रतननगर पुलिस ने बुधवार शाम को नेशनल हाइवे 52 तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान डोडा पोस्त से लदी पिकअप जीप को पकड़ लिया। पुलिस ने जीप में सवार दो तस्करों को दबोच लिया। उनके खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान रतननगर तिराहे पर पिकअप जीप को चालक ने कुछ दूरी पहले ही रोक लिया। पुलिस ने वहां पहुंच कर जीप की तलाशी के दौरान प्याज के कट्टों तले डोडा पोस्त से भरे दस थले बरामद कर लिए। इन थैलों से एक क्विंटल 52 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। जीप में सवार परसराम जाट पुत्र रामलाल जाट निवासी बुगलिया पोस्ट गुर्जदा जिला मंदसौर मध्यप्रदेश व अफजल पुत्र मकसूद कुरेशी निवासी कोर्ट के पास मंदसौर पुलिस थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड अवधि के दौरान पोस्त की सप्लाई लेने व सप्लाई देने वालों के बारे में पूछताछ की जायेगी।
थाना प्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान रतननगर तिराहे पर पिकअप जीप को चालक ने कुछ दूरी पहले ही रोक लिया। पुलिस ने वहां पहुंच कर जीप की तलाशी के दौरान प्याज के कट्टों तले डोडा पोस्त से भरे दस थले बरामद कर लिए। इन थैलों से एक क्विंटल 52 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। जीप में सवार परसराम जाट पुत्र रामलाल जाट निवासी बुगलिया पोस्ट गुर्जदा जिला मंदसौर मध्यप्रदेश व अफजल पुत्र मकसूद कुरेशी निवासी कोर्ट के पास मंदसौर पुलिस थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड अवधि के दौरान पोस्त की सप्लाई लेने व सप्लाई देने वालों के बारे में पूछताछ की जायेगी।
No comments